
Kannauj Rape Case: कन्नौज रेप केस के आरोपी और पूर्व समाजवादी पार्टी का नेता नवाब सिंह यादव (Nawab Singh Yadav) की डीएनए टेस्ट रिपोर्ट सामने आने के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) इंडिया गठबंधन पर हमलावर है।
कन्नौज रेप केस में आरोपी नवाब सिंह यादव की डीएनए रिपोर्ट आने के बाद बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि आज तो स्पष्ट हो गया कि चाहे कोलकाता हो, चाहे केरल हो या फिर कन्नौज हो, इंडिया एलियांस का केवल एक ही उद्देश्य है, बेटी को न्याय मत दिलाओ, बलात्कारी बचाओ और सत्य की आवाज दबाओ।
नवाब यादव ने बेटी के साथ जघन्य अपराध किया- शहजाद
पूनावाला ने कहा कि कन्नौज के मामले में जिस प्रकार से समाजवादी पार्टी ने खुलकर नवाब यादव का समर्थन किया था, जूही सिंह ने कहा बेटी का नार्को टेस्ट हो, बेटी का डीएनए टेस्ट हो, क्यों गई तो नौकरी मांगने के लिए और आज डीएनए टेस्ट होने के बाद पता चल रहा है कि नवाब यादव ने ही बेटी के साथ जघन्य अपराध किया था। परंतु किस प्रकार से संरक्षण दिया गया। इसी प्रकार से संरक्षण अयोध्या में दिया गया मोइन खान को, जब उसने 12 साल की निषाद बच्ची के साथ बलात्कार किया। मतलब समाजवादी पार्टी के साथ हमें हमेशा बलात्कारियों के साथ।
क्या सपा अब भी बेटी के चरित्र पर सवाल खड़ा करेगी- शहजाद
शहजाद पूनावाला ने कहा कि यह तो इनका चरित्र रहा है, लड़के हैं, लड़के गलती हो जाती है, गायत्री प्रजापति कनविक्ट हुए उसके बाद भी उसके समर्थन में खड़े होने वाली पार्टी आज आज अखिलेश यादव से डिंपल यादव से सवाल पूछा जाएगा कि यह व्यक्ति आपकी चुनावी रैली में हाल ही में था। अपने पत्र भी लिखा है, क्या समाजवादी पार्टी नवाब यादव के ऊपर कार्रवाई करेगी या अभी बेटी के चरित्र पर सवाल खड़ी करेगी।
INDI अलाइंस का महिला विरोधी चरित्र सबके सामने आ गया- शहजाद
उन्होंने कहा कि आज कोलकाता से लेकर केरल तक इंडिया लाइंस का असली महिला विरोधी चरित्र सबके सामने आ गया है। जब केरल में एक बेटी न्याय की बातें करती है, कास्टिंग काउच का वहां पर कल्चर चलता है, तो वहां पर उस महिला को ही निकाल दिया जाता है। लड़की हूं लड़ सकती हूं का नारा कितना खोखला है कि प्रियंका वाड्रा ना कन्नौज पर, ना कोलकाता पर और ना ही केरल पर कुछ बोल पाती हैं।
इसे भी पढ़ें: ‘अगर दोषी भी है तो घर नहीं गिराया जा सकता’, बुलडोजर एक्शन पर भड़का SC