कपिल शर्मा पर चढ़ा सक्सेस का खुमार? फेमस कॉमेडियन का खुलासा, सुनील ग्रोवर से विवाद की बताई वजह

comedians 2 4mgdv1

कपिल शर्मा पर व्यवहार पर अकसर ही सवाल उठते रहे हैं। कई बार ये सुनने में आया कि कपिल शर्मा काफी घमंडी और रुड किस्म के इंसान हैं। खासकर सुनील ग्रोवर के साथ हुए झगड़े के बाद से तो कपिल पर घमंडी हो जाने के आरोप लगते रहे हैं। वहीं इन आरोपों को लेकर उनके साथ काम करने वाले एक्टर राजीव ठाकुर ने कपिल शर्मा को लेकर काफी खुलासा किया है