विप्रो के मैनेजमेंट ने मीडियम टर्म में डिमांड को लेकर पॉजिटिव कमेंट्री की है। ऐसे में विप्रो के शेयरों का प्रदर्शन अच्छा रहने की उम्मीद है। अगर डिमांड में इम्प्रूवमेंट आता है तो प्रतिद्वद्वी कंपनियों और विप्रो की वैल्यूएशन के बीच का फर्क घटेगा। 1:1 बोनस के ऐलान से भी इस स्टॉक का अट्रैक्शन बढ़ा है
कब तक 680 रुपए तक जाएगा Wipro
![कब तक 680 रुपए तक जाएगा Wipro 1 1910 WIPRO THUMB 378x213 6oDZZ8](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/10/1910-WIPRO-THUMB-378x213-6oDZZ8.jpeg)