कब तक 680 रुपए तक जाएगा Wipro

1910 WIPRO THUMB 378x213 6oDZZ8

विप्रो के मैनेजमेंट ने मीडियम टर्म में डिमांड को लेकर पॉजिटिव कमेंट्री की है। ऐसे में विप्रो के शेयरों का प्रदर्शन अच्छा रहने की उम्मीद है। अगर डिमांड में इम्प्रूवमेंट आता है तो प्रतिद्वद्वी कंपनियों और विप्रो की वैल्यूएशन के बीच का फर्क घटेगा। 1:1 बोनस के ऐलान से भी इस स्टॉक का अट्रैक्शन बढ़ा है