कभी कहलाते थे रूस के जुकरबर्ग, कौन हैं टेलीग्राम के मालिक जिन्हें किया गया गिरफ्तार
August 26, 2024
टेलीग्राम के सीईओ पावेल ड्यूरोव की जिंदगी काफी हद तक रहस्यमई रही है। विवादों से पुराना नाता रखने वाले पावेल को कभी रूस का जुकरबर्ग कहा जाता था। वहीं उनकी कंपनी टेलीग्राम लंबे समय से यूरोपीय अधिकारियों के निशाने पर थी।