Sarfaraz Encounter : कहते हैं कि मौत से ज्यादा मौत का खौफ खतरनाक होता है। कोई कितना भी खूंखार अपराधी क्यों न हो जब अपनी आती हुई मौत खुद के सामने देखता है तो उसका हलक भी सूख जाता है, वो किसी भी तरह से उस मौत के पल को टाल देना चाहता है। ऐसा ही कुछ देखने को मिला बहराइच हिंसा के मुख्य आरोपियों के साथ।
नेपाल बॉर्डर के पास पुलिस मुठभेड़ में घायल सरफराज को जब पुलिस के अपने साथ इलाज के लिए अस्पताल ले जा रही थी तो सरफराज की आवाज में मौत का डर साफ सुनाई दे रहा था। उसने कहा, “अब कभी गलती नहीं करेंगे।” पुलिस जब दोनों आरोपियों को साथ में लेकर आ रही थी तब पुलिस के एक जवान ने कहा, “गलत काम कर रहे हो तुम, पुलिस के ऊपर हमला कर रहे हो, क्यों गोली चला रहे थे पुलिस के ऊपर, जवाब में सरफराज ने कहा कि गलती हो गई सर, अब कभी गलती नहीं करेंगे, हम फायर करके भागना चाह रहे थे।”
मुख्य आरोपी सहित 5 गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के बहराइच में हुई हिंसा में पुलिस ने मुख्य आरोपी सरफराज सहित 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। बहराइच मामले में पुलिस ने चार नामजद आरोपियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों में अब्दुल हमीद और उनके दोनों बेटे, सरफराज उर्फ रिंकू और फहीम शामिल हैं। मुठभेड़ के दौरान सरफराज उर्फ रिंकू और फहीम के पैरों में गोली लगी, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। यह मुठभेड़ नानपारा इलाके में हुई। अब तक कुल पांच नामजद आरोपियों को इस मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है।
वृंदा शुक्ला, एसपी बहराइच ने बताया कि थाना हरदी के अंतर्गत जो दुर्दांत घटना हुई थी उसी के अंतर्गत हमारी टीम ग्राउंड पर काम कर रही थी, सभी अभियुक्तों की हमें तलाश थी और आज 5 अभियुक्त पुलिस के कब्जे में आ गए हैं। इनमें से दो आभियुक्त मोहम्मद तालीम और मोहम्मद सरफराज की निशानदेही पर पुलिस मर्डर वैपन रिकवर करने के लिए गई थी। जो कि इन्होंने नेपाल बॉर्डर के पास नानपारा श्रेत्र में छिपा के रखे हुए थे।
बहराइच दंगे आरोपियों पर लगेगा NSA
बहराइच दंगे के सभी आरोपियों और गोपाल मिश्रा की हत्या के सभी आरोपियों पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा एक्शन लिया है। सीएम योगी ने सभी आरोपियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) लगाने का आदेश दिया है। इसके पहले रविवार (13 अक्टूबर) को बहराइच जिले में दुर्गापूजा के दौरान हिंसा फैलाने वाले और राम गोपाल मिश्रा की हत्या के 2 आरोपियों का आज यूपी पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया है। इसमें से दो आरोपी तालिब और सरफराज को पुलिस ने एनकाउंटर के दौरान घायल हो गए हैं जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इन आरोपियों का इलाज चल रहा है। पुलिस ने अब तक मोहम्मद अब्दुल हामिद, मोहम्मद तालिब, मोहम्मद सरफराज समेत 6 दंगाईयों को गिरफ्तार किया है।
इसे भी पढ़ें: ‘वो जिंदा है यही काफी है, ऐसे को तो बीच चौराहे पर…’,- गिरिराज सिंह