NZ vs ENG: केन विलियम्सन ने चोट से उबरने के बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी की. वह 7 रन से अपना 33वां टेस्ट शतक चूक गए. विलियम्सन को पेसर गट एटकिंसन ने जैक क्राउली के हाथों कैच कराया. विलियम्स ने 197 गेंदों पर 93 रन की पारी खेली जिसमें 10 चौके शामिल थे.
कमबैक टेस्ट में टूटा दिग्गज का दिल, 7 रन से 33वां शतक चूका
![कमबैक टेस्ट में टूटा दिग्गज का दिल, 7 रन से 33वां शतक चूका 1 Kane Williamson 10 2024 11 b6b75d402f280d5c914e9ee595b901df 3x2 WmlZQk](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/11/Kane-Williamson-10-2024-11-b6b75d402f280d5c914e9ee595b901df-3x2-WmlZQk.jpeg)