
67 फीसदी ब्रोकरों की राय है कि इस साल सोने से अधिक रिटर्न चांदी में मिलेगा। वहीं, 33 फीसदी ने कहा सोने से अधिक रिटर्न चांदी में नहीं मिलेगा। 17 फीसदी भागीदारों ने कहा कि 2025 में मौजूदा भाव से चांदी में और 5 फीसदी तेजी देखने को मिल सकती है। वहीं,17 फीसदी ब्रोकरों ने कहा कि इस साल चांदी में मौजूदा भाव से 10 फीसदी की तेजी और नजर आ सकती है