प्रकाश का कहना है कि नतीजों के बाद ऐसी कंपनियों में निवेश के मौके हैं जिनके फंडामेंटल्स अच्छे हैं और नतीजे अच्छे न रहने के बावजूद इनका लॉन्ग टर्म आउटलुक काफी अच्छा है। ऐसी कंपनियों में एक कंपनी है जेएसडब्ल्यू इंफ्रा। ये कंपनी पोर्ट्स के कामकाज में हैं
करेक्शन अभी बाकी, ट्रंप के सत्ता में आने से IT और हाई एंड मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों को होगा फायदा – प्रकाश दीवान
![करेक्शन अभी बाकी, ट्रंप के सत्ता में आने से IT और हाई एंड मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों को होगा फायदा - प्रकाश दीवान 1 prakash diwan 4390nV](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/11/prakash-diwan-4390nV.jpeg)