मैसुरु शहर विकास प्राधिकरण (एमयूडीए) के पूर्व आयुक्त डी. बी. नतेश से मंगलवार को लोकायुक्त पुलिस ने मुख्यमंत्री सिद्धरमैया की पत्नी पार्वती को भूखंड आवंटन में कथित अनियमितताओं के संबंध में पूछताछ की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि उन्हें नोटिस दिए जाने के बाद वह लोकायुक्त पुलिस के समक्ष पेश हुए। नतेश ने संवाददाताओं से कहा, “जांच की जा रही है। हमें जांच एजेंसी को आवश्यक दस्तावेज और जानकारी उपलब्ध करानी है, जिससे सच्चाई का पता चल सके।”
मुख्यमंत्री सिद्धरमैया एमयूडीए द्वारा उनकी पत्नी पार्वती बी एम को 14 भूखंड आवंटित करने में अनियमितता के आरोपों का सामना कर रहे हैं। सिद्धरमैया, उनकी पत्नी पार्वती, उनके साले मल्लिकार्जुन स्वामी और देवराजू (जिनसे स्वामी ने जमीन खरीदकर पार्वती को उपहार में दी थी) तथा अन्य के खिलाफ मैसुरु लोकायुक्त पुलिस ने 27 सितंबर को एक विशेष अदालत के निर्देश पर प्राथमिकी दर्ज की थी।
ईडी ने लोकायुक्त की प्राथमिकी के आधार पर मुख्यमंत्री और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज करने के लिए 30 सितंबर को प्रवर्तन मामला सूचना रिपोर्ट (ईसीआईआर) दायर की।
इसे भी पढ़ें: बिटिया के साथ छेड़खानी पर भड़कीं मोदी की मंत्री, पुलिस को दिया अल्टीमेटम