कल की गिरावट से बाजार उबरने का कर रहा प्रयास, दिग्गजों के ये 4 स्टॉक्स करायेंगे जोरदार मुनाफा

char chauka 2 hSCeXl

PFC के स्टॉक में NAV इनवेस्टमेंट के आशीष बहेती ने सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें अक्टूबर की एक्सपायरी वाली 430 के स्ट्राइक वाली पुट 12.60 रुपये के स्तर पर खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 15-19 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि इसमें 8 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए