क़ाबिज़ पश्चिमी तट में बढ़ती हिंसा से, ग़ाज़ा में ‘नाज़ुक युद्धविराम पर जोखिम’

image560x340cropped 6opDnD

क़ाबिज़ पश्चिमी तट में हिंसा में तेज़ी आने से ग़ाज़ा पट्टी में नाज़ुक हालात में लागू युद्धविराम के लिए जोखिम बढ़ रहा है. फ़लस्तीनी शरणार्थियों के लिए यूएन एजेंसी (UNRWA) ने सोमवार को जारी अपने एक वक्तव्य में यह चेतावनी जारी की है.