कांगो संकट: हज़ारों विस्थापितों का फिर पलायन, यूएन मदद एजेंसियाँ मुस्तैद

image560x340cropped FqSfnO

संयुक्त राष्ट्र के मानवीय राहत समन्वय कार्यालय OCHA ने मंगलवार को कहा है कि काँगो लोकतांत्रिक गणराज्य (DRC) के पूर्वी क्षेत्र में लड़ाई से प्रभावित हज़ारों लोग, गोमा और उसके आस-पास के स्थानों को छोड़कर सुरक्षित क्षेत्रों में जा रहे हैं. इस बीच यूएन मानवीय सहायता एजेंसियाँ अपने सहायता अभियान जारी रखने के लिए अडिग हैं.

प्रातिक्रिया दे