कांग्रेस नेताओं ने सरदार पटेल को दी श्रद्धांजलि, इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर अर्पित किए पुष्प

natao na tha sharathathhajal 1730359071430 16 9 IvcECy

Congress : कांग्रेस के प्रमुख नेताओं ने देश के प्रथम उप प्रधानमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर मंगलवार को उन्हें श्रद्धांजलि दी तथा देश के निर्माण एवं विकास में उनके योगदान को याद किया।

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और पार्टी के कई अन्य नेताओं ने ‘शक्ति स्थल’ पहुंचकर इंदिरा गांधी की समाधि पर पुष्प अर्पित किए।

नेताओं ने सरदार पटेल को दी श्रद्धांजलि

खरगे ने सरदार पटेल की जयंती पर सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘स्वतंत्र भारत को एक सम्पूर्ण देश बनाने वाले भारत के लौह पुरुष, देश के प्रथम उप प्रधानमंत्री, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष व हमारे आदर्श, सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती पर सादर श्रद्धांजलि।’’उन्होंने कहा, ‘‘सरदार पटेल जी का व्यक्तित्व और विचार सदैव आने वाली पीढ़ियों को राष्ट्रसेवा के लिए प्रेरित करते रहेंगे।’’

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि भारत जोड़ने और देश में प्रेम एवं भाईचारा स्थापित करने वाले सरदार पटेल के पदचिह्न हमेशा उनका मार्गदर्शन करते रहेंगे।

उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘देश को एकता और अखंडता के सूत्र में बांधने वाले ‘लौह पुरुष’ सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती पर उन्हें सादर नमन। भारत जोड़ने और देश में प्रेम एवं भाईचारा स्थापित करने वाले उनके पदचिह्न सदैव हमारा मार्गदर्शन करतें हैं।’’

इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि

खरगे ने इंदिरा गांधी के एक कथन का उल्लेख करते हुए ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘भारत की एकता व अखंडता को संजोए रखने के लिए व सशक्त एवं प्रगतिशील भारत के निर्माण में अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति, कुशल नेतृत्व व दूरदर्शिता से महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री व हमारी आदर्श, इंदिरा गांधी जी के बलिदान दिवस पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि।’’

राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट किया, ‘पंडित जी की इंदु, बापू की प्रियदर्शिनी, निडर, निर्भीक, न्यायप्रिय – भारत की इंदिरा, देश की एकता और अखंडता के लिए आपका बलिदान हम सभी को जनसेवा के पथ पर सदा प्रेरित करता रहेगा।’ 

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने भी सरदार पटेल को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया, ‘स्वतंत्रता सेनानी, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष, देश के प्रथम गृहमंत्री और आधुनिक भारत के निर्माताओं में से एक, लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती पर उन्हें सादर नमन।’

उन्होंने कहा, ‘भारत की आजादी की लड़ाई से लेकर भारत के निर्माण तक में सरदार वल्लभभाई पटेल जी का योगदान देश के प्रति सेवा और समर्पण की मिसाल है।’

गुजरात के नडियाड में 1875 में जन्मे पटेल भारत के स्वतंत्रता संग्राम के महत्वपूर्ण नायक रहे। असाधारण नेतृत्व और राष्ट्रीय एकीकरण की अडिग प्रतिबद्धता के लिए प्रसिद्ध पटेल को ‘‘भारत के लौह पुरुष’’ के रूप में याद किया जाता है।

इंदिरा गांधी का जन्म 19 नवंबर, 1917 को इलाहाबाद (प्रयागराज ) में हुआ था। वह जनवरी 1966 से मार्च 1977 तक प्रधानमंत्री रहीं। इसके बाद 1980 में वह फिर से प्रधानमंत्री बनीं। 31 अक्टूबर 1984 को इंदिरा गांधी के अंगरक्षकों ने गोली मार कर उनकी हत्या कर दी थी।

यह भी पढ़ें: दिवाली पर रामलला के दर्शन को पहुंचे CM योगी, कहा-अब अयोध्या धाम त्रेता युग में…

प्रातिक्रिया दे