कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने ‘विभाजनकारी’ राजनीति के लिए भाजपा पर साधा निशाना

whatsappimage2024 05 17at9.52.07pm 171596294759916 9 oriGTN

Kanhaiya Kumar: कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने शनिवार को ‘विभाजनकारी’ राजनीति के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधा और तंज कसा कि महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने भले ही राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) का नाम और चिह्न ‘चुरा’ लिया हो, लेकिन ‘उनकी घड़ी ने टिक-टिक करना बंद कर दिया है’।

कुमार ने मुंब्रा में एक रैली को संबोधित करते हुए शरद पवार के प्रति वफादारी दिखाने के लिए राकांपा-शरदचंद्र पवार के विधायक जितेंद्र अवहाद की तारीफ की।

राकांपा कैसे टूट गई?

पिछले वर्ष जुलाई में अजित पवार और आठ विधायक एकनाथ शिंदे सरकार में शामिल हो गये थे, जिसके बाद राकांपा टूट गई थी।

कुमार ने कहा, “भाजपा शासन और चुनावों में अराजकता को बढ़ावा दे रही है। इसकी रणनीति विभाजित और भ्रमित करने के लिए बनाई गई है, लेकिन इस बार महाराष्ट्र को इससे ऊपर उठना चाहिए और धर्मनिरपेक्षता व अखंडता के लिए वोट देना चाहिए।”

कन्हैया कुमार ने अजित पवार पर साधा निशाना

कांग्रेस नेता ने उपमुख्यमंत्री अजित पवार पर निशाना साधते हुए कहा, “अजित पवार ने भले ही राकांपा की घड़ी चुरा ली लेकिन उनकी घड़ी ने टिक-टिक करना बंद कर दिया है। उनकी राजनीति अनिश्चितता से भरी है।”

कुमार ने आरोप लगाया कि नरेन्द्र मोदी सरकार उद्योगपतियों पर ध्यान केंद्रित कर रही है, जबकि किसान आत्महत्या कर रहे हैं और लोगों को बढ़ती कीमतों व बेरोजगारी जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें: ‘सनातनी शेर आया…’, महाराष्ट्र के चुनावी रण में पवन कल्याण की एंट्री; किसके लिए कर रहे प्रचार? 

 

प्रातिक्रिया दे