कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने पूर्व मुख्यमंत्री एस एम कृष्णा के निधन पर जताया शोक

former karnataka cm sm krishna dies at 92 1733794618237 16 9 HQJgmS

Death of former CM SM Krishna: कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने मंगलवार को कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एस एम कृष्णा के निधन पर शोक व्यक्त किया और कहा कि मुख्यमंत्री के रूप में उनका कार्यकाल बहुत प्रभावशाली था, जिसने राज्य में सूचना प्रौद्योगिकी, जैव प्रौद्योगिकी और अन्य उद्योगों के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

कृष्णा का मंगलवार सुबह बेंगलुरु में उनके आवास पर निधन हो गया। परिवार के एक सूत्र ने बताया कि 92 वर्षीय वरिष्ठ राजनेता लंबे समय से बीमार थे।

रमेश ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘पूर्व केंद्रीय मंत्री और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एस एम कृष्णा के साथ मेरे लंबे जुड़ाव की कई यादें हैं। मुख्यमंत्री के रूप में उनका कार्यकाल बहुत प्रभावशाली था और उन्होंने राज्य में सूचना प्रौद्योगिकी, जैव प्रौद्योगिकी और अन्य उद्योगों के विकास में बहुत योगदान दिया।’’

कांग्रेस नेता ने कहा कि मार्च 2000 में कृष्णा का बजट भाषण कई मायनों में पथ-प्रदर्शक था।

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘वह समाजवादी धारा से कांग्रेस में आए और लगभग आधी सदी तक पार्टी में एक विशिष्ट स्थान पर रहे। वह राजनीति के साथ-साथ टेनिस में भी उतने ही डूबे हुए थे।’’

रमेश ने कहा, ‘‘आज सुबह जब मैंने कृष्णा के निधन की खबर पढ़ी तो मुझे सही मायने में एक सज्जन व्यक्ति के रूप में उनकी याद आई, जिन्होंने सार्वजनिक जीवन की कठिनाइयों पर बहुत ही आत्मविश्वास के साथ पार पाया।’’

ये भी पढ़ें: Delhi: तेज रफ्तार ट्रक ने बस को मारी टक्कर, 3 लोगों की मौत