Uttar Pradesh News: असदुदुद्दीन ओवैसी की पार्टी के नेता शौकत अली के बयान पर उत्तर प्रदेश में संग्राम छिड़ गया है। भारतीय जनता पार्टी ने ओवैसी को घेरना शुरू कर दिया है तो उत्तर प्रदेश के साधु-संत भी AIMIM पार्टी के नेता पर हमलावर हो गए हैं। उन्होंने शौकत अली के बयान की निंदा की है।
उत्तर प्रदेश में 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के बीच ये विवाद उठा है। हालांकि AIMIM के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष ने उपचुनाव के दौरान एक रैली में कांवड़ियों को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। 20 नवंबर को उपचुनाव के लिए वोटिंग होनी है। फिलहाल शौकत अली पर साधु-संत पर भड़क गए हैं।
स्वामी चक्रपाणि ने दिया शौकत अली को जवाब
हिंदू महासभा के अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि महाराज ने कहा कि ओवैसी के नेता का बयान निंदनीय और विघटनकारी हैं। उन्होंने कहा- ‘ओवैसी के नेता कहते हैं कि कांवड़ियों के लिए रास्ते खुले रहते हैं, उस पर कोई आपत्ति नहीं करता है, लेकिन नमाज पढ़ी जाती है तो आपत्ति होती है। तो भाई कांवड़िए यात्रा पर साल में एक बार जाते हैं, लेकिन आप चाहते हैं कि आप पांचों वक्त की नमाज सड़क पर पढ़ें। आप हर जुमे को चाहते हो कि सार्वजनिक स्थानों पर नमाज करें और रोड जाम करें। आप लोग अपना प्रदर्शन करते हो। कहीं ना कहीं आप लोगों को असुविधा देने का काम करते हो।’
स्वामी चक्रपाणि ने कहा- ‘आप कांवड़ मक्का मदीना लेकर जाइए, आपको कौन रोक रहा है। आप धार्मिक यात्रा पर जाते हैं तो आपको कोई भी नहीं रोकता है। लेकिन आप जिस तरह की विघटनकारी सोच पैदा करते हैं, समाज में हिंदुओं को दिखाने का काम करते हैं तो इस पर आपत्ति होना स्वभाविक है। आप मस्जिदों में 5 रोज की नमाज कर रहे हो, लेकिन विक्टिम कार्ड भी खेल रहो हो। सड़कों के अलावा ट्रेन-बसों में भी आप लोग नमाज करने लगते हैं, इससे असुविधा होती है। सार्वजनिक जगहों पर आप अतिक्रमण करने की कोशिश करते हो। आपकी भावना अच्छी भावना नहीं होती है।’
जितेंद्रानंद सरस्वती भी शौकत अली पर भड़के
अखिल भारतीय संत समिति के महामंत्री स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती कहते हैं- ‘शौकत अली का बयान घोर निंदनीय है। सड़कें चलने के लिए होती हैं, नमाज के लिए नहीं होती है। नमाज के लिए वक्फ के नाम पर तुमने बड़ी संपत्ति कब्जा करके रखी है। जिन जमीनों पर मुस्लिमों ने जबरिया कब्जा करके रखा है, उस पर नमाज क्यों नहीं पढ़ते हैं। सड़कें नमाज पढ़ने के लिए नहीं हुआ करती हैं।’
शौकत अली ने कांवड़ियों को लेकर दिया था बयान
शौकत अली ने अपने बयान में कहा कि अगर हम दो मिनट सड़क पर नमाज पढ़ें तो शोर मच जाता है। यह सड़कें किसी के बाप की नहीं हैं। कांवड़ के नाम पर दो महीना सड़के बंद करके पुलिस डिपार्टमेंट के लोग कांवड़ियों के पर फूल बरसाते हैं। शौकत अली ने आगे कहा- ‘कांवड़िए मस्त रहते हैं, चिलम भी मारते हैं और शराब पीकर रहते हैं। वो हुड़दंग भी मचाते हैं। लेकिन हमारा पुलिस डिपार्टमेंट जाकर उनके पैरों पर मरहम लगाता है, हेलीकॉप्टर से उनके ऊपर फूल बरसाए जाते हैं।’
यह भी पढ़ें: उपचुनाव से पहले बुर्का पर बवाल; सपा बोली- न हो मुस्लिम महिलाओं की चेकिंग