कानपुर के नवाबगंज थाना क्षेत्र में पुलिस की छवि पर फिर से एक विवाद खड़ा हो गया है। ताजा मामला डीसीपी के पीआरओ निखिल से जुड़ा है, जिन पर इंजीनियरिंग छात्रों से मारपीट करने और पिस्टल तानने का गंभीर आरोप लगा है। घटना का खुलासा घायल छात्रों द्वारा की गई शिकायत के बाद हुआ है।इंजीनियरिंग के स्टूडेंट सचिन ने जो कि झांसी से कानपुर में पढ़ाई करने आए हैं, उन्होंने बताया कि उनके कैंपस में स्थित इमारत में डीसीपी साहब के पीआरओ निखिल भी रहते हैं। तीन दिन पहले की एक घटना में, निखिल की पत्नी ने कहा कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके कमरे की कुंडी खटखटाई थी, जिससे नाराज होकर पीआरओ साहब ने गुस्से में छात्रों पर मारपीट कर दी।
छात्रों को बेरहमी से पीटा, पिस्टल भी तानी
वहीं, स्टूडेंट सचिन ने बताया कि, निखिल ने कैंपस के फ्लोर में रहने वाले छात्रों को बेरहमी से पीटा और उन पर पिस्टल भी तान दी। इस घटना के बाद छात्रों ने डायल 112 पर फोन कर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल छात्रों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद छात्रों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार से मुलाकात की। छात्रों ने पुलिस कमिश्नर को इस मामले में शिकायत पत्र सौंपते हुए पीआरओ निखिल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
छात्र कर रहे कार्रवाई की मांग
घटना के बाद से ही छात्र डरे हुए हैं और कैंपस में जाने से हिचकिचा रहे हैं। उनका कहना है कि वह अब अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। छात्रों के मुताबिक, एक पुलिस अधिकारी द्वारा उनके साथ इस तरह का व्यवहार उनके विश्वास को तोड़ता है और वे चाहते हैं कि इस मामले में निष्पक्ष जांच हो और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए।मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए एडीसीपी सेंट्रल महेश चंद्र ने कहा कि, ‘यह मामला हमारे संज्ञान में आया है और इस संबंध में नवाबगंज थाना क्षेत्र से शिकायत प्राप्त हुई है। पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है और जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुसार उचित कार्रवाई की जाएगी।’
यह भी पढ़ें: Dhanteras Ke Upay: धनतेरस की रात करें ये उपाय, चमक जाएगी किस्मत