‘कानूनी तरीके से लड़ेंगे’,बिटकॉइन से जुड़े BJP के आरोपों पर पटोले का पलटवार

4d47a55a a49b 4680 9d3f 37680d7b042f 170047820733216 9 FgRcnL

महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने अपने खिलाफ बिटकॉइन संबंधी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि वह अपने खिलाफ ‘फर्जी’ आरोपों से लड़ने के लिए कानूनी रास्ता अपनाएंगे। भंडारा जिले में मतदान के बाद संवाददाताओं से बातचीत में पटोले ने कहा कि वह किसान हैं और उनका बिटकॉइन से कोई लेनादेना नहीं है।

भाजपा ने मंगलवार को पटोले और राकांपा (एसपी) नेता सुप्रिया सुले के कथित ‘वॉयस नोट’ साझा कर आरोप लगाया कि महाराष्ट्र चुनावों को प्रभावित करने के लिए ‘बिटकॉइन’ को नकदी में बदलने का प्रयास किया जा रहा है। भाजपा ने दावा किया कि इससे स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से चुनाव के संचालन पर गंभीर सवाल खड़ा होता है।

 सुधांशु त्रिवेदी का बड़ा आरोप

भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने दावा किया कि इस घटनाक्रम ने विपक्षी महा विकास आघाडी (एमवीए) का पर्दाफाश कर दिया है। उन्होंने कांग्रेस तथा राकांपा (एसपी) अध्यक्ष शरद पवार की बेटी एवं लोकसभा सदस्य सुले से जवाब देने को कहा। सुले ने आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि उन्होंने इनके खिलाफ निर्वाचन आयोग तथा साइबर अपराध विभाग में आपराधिक शिकायत दर्ज कराई है।

पटोले ने भी भाजपा के आरोपों को खारिज करते हुए कहा, ‘‘क्लिप में जो आवाज है, वह मेरी नहीं है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी मेरी आवाज पहचानते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इसी तरह आरोप लगाने वाले रवींद्र पाटिल एक आईपीएस अधिकारी हैं। वह फर्जी हैं और जेल में थे।’’ कांग्रेस नेता ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि वह मतदान की पूर्व संध्या पर ऐसी चालें चल रही है।

सुधांशु त्रिवेदी से कानूनी तरीके से लड़ेंगे-नाना पटोले

उन्होंने कहा कि कथित रूप से फर्जी आरोप लगाने के मामले में भाजपा नेता त्रिवेदी और अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है तथा मानहानि का मुकदमा दायर किया जाएगा।पटोले ने कहा, ‘‘हम कानूनी तरीके से यह लड़ाई लड़ेंगे।’’ पुणे में संवाददाताओं से बातचीत में सुले ने भी भाजपा के खिलाफ आरोपों को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा, ‘‘कल भाजपा ने पांच सवाल भी पूछे थे। उनके आरोपों पर मेरा जवाब ‘नहीं’ है। उस ऑडियो क्लिप में मेरी आवाज नहीं है। कोई भी जांच कर सकता है। इस मामले से मेरा कोई लेनादेना नहीं है।’’

सुले ने कहा कि वह भाजपा के सभी आरोपों पर जवाब देने को तैयार हैं। राकांपा (एसपी) अध्यक्ष शरद पवार ने कहा कि उनकी बेटी सुले और कांग्रेस नेता पटोले के खिलाफ भाजपा के आरोपों पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘आरोप लगाने वाला व्यक्ति जेल में था। यह दिखाता है कि भाजपा कितना नीचे गिर सकती है।’’

यह भी पढ़ें:  Bitcoin Scam:’उनकी पसंद की जगह,समय भी उनका, मैं…’,सुप्रिया सुले की सुधांशु त्रिवेदी को खुली चुनौती

प्रातिक्रिया दे