Zomato की मालिकाना हक वाली क्विक कॉमर्स Blinkit ने गुरुवार को अपनी 10 मिनट की एंबुलेंस सर्विस की शुरुआत की, जिसके तहत वह लगभग 10 मिनट में मरीज के दरवाजे पर एंबुलेंस सेवा प्रदान करेगी। शुरुआत करने के लिए, गुरुग्राम में पांच एंबुलेंस सड़क पर उतरीं
‘कानून का ठीक से पालन हो…’ Blinkit की 10 मिनट एंबुलेंस सर्विस पर बोले केंद्रीय मंत्री पीयुष गोयल
!['कानून का ठीक से पालन हो...' Blinkit की 10 मिनट एंबुलेंस सर्विस पर बोले केंद्रीय मंत्री पीयुष गोयल 1 Piyush Goyal Blinkit LtEemN](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2025/01/Piyush-Goyal-Blinkit-LtEemN.jpeg)