Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर में ‘अल्लाह’ को लेकर तथाकथित वायरल पोस्ट पर मुस्लिम समुदाय के प्रदर्शन और मामले में अखिल त्यागी की गिरफ्तारी पर हिंदू संगठन के लोग भड़क गए हैं। मुजफ्फरनगर में योग आश्रम चलाने वाले यशवीर महाराज ने मुस्लिमों के प्रदर्शन को लेकर आपत्ति जताई है और यहां तक कहा है कि भारत मुस्लिम देश नहीं है।
योग साधना यशवीर आश्रम के प्रमुख यशवीर महाराज ने एक बयान में कहा है कि भड़काऊ पोस्ट मामले में जब आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया तो सड़कों पर बवाल क्यों? उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि कान खोलकर सुन लो, ये ऋषियों और सनातन का देश है, ये मुस्लिम देश नहीं है। यशवीर महाराज ने कहा कि यहां संविधान का कानून चलेगा, सरियत का कानून नहीं चलेगा और हिंदू समाज इनकी बंदर घुड़की से डरने वाला नहीं है। यशवीर महाराज ने प्रशासन से अपील करते हुए कहा कि सड़क जाम और प्रदर्शन करने वालों को गिरफ्तार कर जेल में डाला जाए। अगर ऐसा नहीं होता तो हम हिंदू समाज को लेकर बुढाना में विशाल पंचायत आयोजित करेंगे।
मुजफ्फरनगर यशवीर महाराज (Image: R Bharat)
मुजफ्फरनगर में क्यों बवाल हुआ?
मुजफ्फरनगर में बवाल एक पोस्ट को लेकर कटा, जिसमें ‘अल्लाह’ को लेकर टिप्पणी की गई थी। इस पोस्ट के बाद भारी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग सड़कों पर उतर गए और खूब हंगामा किया। मामले में पोस्ट करने वाले आरोपी को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। जानकारी के मुताबिक, मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना इलाके में अखिल त्यागी नाम के शख्स ने फेसबुक पर पोस्ट की थी, जिसमें ‘अल्लाह’ के नाम जिक्र उसने किया। इसे ‘अल्लाह’ और ‘नबी’ का अपमान बताते हुए अखिल त्यागी की टिप्पणी के खिलाफ हजारों की संख्या में मुस्लिम समुदाय सड़कों पर उतर आया और जोरदार प्रदर्शन किया।
इसी हंगामे के बीच मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों ने कथित तौर पर पथराव किया। तस्वीरों में भारी संख्या में उमड़ी भीड़ बेकाबू दिखी। पुलिस के साथ भीड़ को धक्का-मुक्की करते हुए देखा गया। सड़क पर भी लोगों ने खूब हंगामा किया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पोस्ट करने वाले आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था। हालांकि एक अफवाह फैली कि आरोपी को पुलिस ने छोड़ दिया है। इसके बाद कई लोग इकट्ठे हो गए। अधिकारी ने बताया कि उनको लोगों (मुस्लिमों) को समझाया गया था और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया था। उस बीच पुलिस फोर्स भी तैनात करनी पड़ी। इलाके में फ्लैग मार्च किया गया। अधिकारियों ने कहा कि फिलहाल मौके पर शांति व्यवस्था कायम है। उन्होंने ये भी कहा कि कानून व्यवस्था को किसी भी तरह से प्रभावित नहीं होने दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: बेवफाई की सजा! गर्लफ्रेंड संग होटल में बनाया संबंध, फिर गला काट डाला