Kotak Mahindra Bank के शेयर पर एफएंडओ सेगमेंट से दांव लगाने की सलाह देते हुए rachanavaidya.in की रचना वैद्य ने इसमें खरीदारी करने की राय दी। उनका कहना है कि इस स्टॉक में 1805 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए। Kotak Mahindra Bank के शेयर में 1800/1820 रुपये के लक्ष्य नजर आ सकते हैं। इसमें 1790 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए
कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन इन 4 स्टॉक्स में दिग्गजों ने कराई खरीदारी, क्या इनमें से है कोई आपके पोर्टफोलियो में
![कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन इन 4 स्टॉक्स में दिग्गजों ने कराई खरीदारी, क्या इनमें से है कोई आपके पोर्टफोलियो में 1 char chauka 9 kDBsv5](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/12/char_chauka_9-kDBsv5.jpeg)