Kotak Mahindra Bank के स्टॉक में NAV इनवेस्टमेंट के आशीष बहेती ने सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें अगस्त की एक्सपायरी वाली 1780 के स्ट्राइक वाली कॉल 23.50 रुपये के स्तर पर खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 30-35 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि इसमें 18 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए
कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार में ऊपरी स्तरों से दबाव, इन 4 स्टॉक्स में दांव लगाने से होगा तगड़ा मुनाफा
![कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार में ऊपरी स्तरों से दबाव, इन 4 स्टॉक्स में दांव लगाने से होगा तगड़ा मुनाफा 1 char chuka 1 v4Fbl2](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/10/char-chuka-1-v4Fbl2.jpeg)