HCL Tech के शेयर पर एफएंडओ सेगमेंट से दांव लगाने की सलाह देते हुए www.rajeshsatpute.com के राजेश सातपुते ने इसमें खरीदारी करने की राय दी। उनका कहना है कि इस स्टॉक में 1740 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए। HCL Tech के शेयर में 1760 से 1785 रुपये के लक्ष्य नजर आ सकते हैं। इसमें 1720 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए
कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार गिरावट पर बंद होने से पहले एक्सपर्ट्स ने कैम्स, एचसीएल टेक, भारती एयरटेल और कीस्टोन रियल्टर्स में कराई ट्रेडिंग
![कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार गिरावट पर बंद होने से पहले एक्सपर्ट्स ने कैम्स, एचसीएल टेक, भारती एयरटेल और कीस्टोन रियल्टर्स में कराई ट्रेडिंग 1 char chauka 10 fGuzcu](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2025/02/char_chauka_10-fGuzcu.jpeg)