कार्लसन ने टाटा स्टील शतरंज रैपिड टूर्नामेंट जीता, प्रज्ञानानंदा उप विजेता रहे

Magnus Carlsen 2024 11 fb0ad1a6af8ca36344941f771bad3779 3x2 RCIfWD

मैग्नस कार्लसन ने टूर्नामेंट के अंतिम दिन शानदार प्रदर्शन करते हुए ओपन वर्ग का खिताब अपने नाम किया जबकि भारत के आर प्रज्ञानानंदा दूसरे स्थान पर रहे. महिला वर्ग में रूस की एलेक्जेंड्रा गोर्याचकिना ने अपना लगातार अच्छा प्रदर्शन जारी रखते हुए 7.5 अंक से खिताब अपने नाम किया.