काले हिरण शिकार मामले में सलमान खान बिश्नोई समाज से माफी मांगेंगे? लॉरेंस के वकील बोले- अगर वो…

Exclusive : मुंबई में बाबा सिद्दकी हत्याकांड के बाद से एक नाम अगर सबसे ज्यादा सुर्खियों में है तो वो है कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का। लॉरेंस बिश्नोई के वकील निशांत राणा से रिपब्लिक भारत ने एक्सक्लूसिव बात की। इस बातचीत में निशांत ने लॉरेंस की निजी जिंदगी से लेकर अपराध तक, सलमान खान से लेकर बाबा सिद्दकी हत्याकांड पर खुलकर बात की।

काले हिरण शिकार मामले पर बिश्नोई समाज की नाराजगी को लेकर लॉरेंस बिश्नोई के वकील निशांत राना ने कहा की इस पर मैं कुछ नहीं कह सकता यह पूरी कॉल सलमान खान की है कि उन्हें क्या लगता है। वह क्या महसूस करते हैं। इस वक्त मैं कुछ भी नहीं कह सकता क्योंकि मुझे यह नहीं पता कि सलमान खान के दिमाग में इस वक्त क्या चल रहा है।

माफी मांगना पूरी तरह सलमान की कॉल- लॉरेंस के वकील

लॉरेंस के वकील ने कहा कि मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं कर सकता यह सलमान खान की कॉल है, अगर उन्हें लगता है कि वह जिम्मेदार नागरिक है तो उन्हें उस कम्युनिटी से माफी मांगनी चाहिए। इसे इतना बड़ा मुद्दा बनाने की जरूरत क्या है। जैसे हिंदू समाज अपनी गाय को पूजता है, उसी तरह बिश्नोई समाज हिरण को पूजता है।

जेल में रहकर लॉरेंस मुंबई में दहशत कैसे फैला सकता है- लॉरेंस के वकील

लॉरेंस बिश्नोई के ऊपर मुंबई में दहशत फैलाने के आरोपों पर लॉरेंस के वकील ने कहा कि वह पिछले 10 सालों से जेल में है वह कैसे बाहर की दुनिया से जुड़ सकता है। यह सारे बेबुनियाद आरोप हैं जो लॉरेंस पर लगाए जा रहे हैं। 10 साल से सरकार ने जिसे अलग-अलग जिलों में रखा हुआ है, पहले राजस्थान जेल फिर पंजाब की बठिंडा जेल और अब साबरमती जेल गुजरात में है। एक इंसान जो पिछले 10 साल से अलग-अलग जेल में रह रहा है वह कैसे बाहर की दुनिया से कनेक्ट हो सकता है।

बाबा सिद्दीकी की हत्या में लॉरेंस का नाम, क्या बोले वकील?

बाबा सिद्दीकी की हत्या में लॉरेंस के गुर्गे के प्रवीण के नाम सामने आने को लेकर लॉरेंस के वकील निशांत ने कहा लॉरेंस पिछले 10 साल से जेल में है। बाहर इतने सारे लोग हैं जो कहते हैं जो भी घटना आज के समय होती है उसे सीधे लॉरेंस से जोड़ दिया जाता है। बाबा सिद्दीकी के मर्डर केस को पुलिस देख रही है, सीआईडी देख रही है और मैटर ऑफ इन्वेस्टिगेशन है। अभी क्लियर नहीं हुआ है कि बाबा सिद्दीकी की हत्या किसने की।

लॉरेंस बिश्नोई बहुत धार्मिक व्यक्ति है- लॉरेंस के वकील

लॉरेंस के धार्मिक होने के सवाल पर उसके वकील निशांत राणा ने कहा की धर्म इंसान की अपनी चॉइस है। वह रिलिजियस है। लॉरेंस जब 7 साल का था वह तब से ही बहुत रिलिजियस है। लॉरेंस के परदादा ने अपने गांव में बिश्नोई समाज का एक मंदिर स्थापित किया था। जिसका परिवार धर्म को इतना मानता है, जाहिर सी बात है उस परिवार में जन्मा बच्चा भी 5-6 साल की उम्र से ही धर्म के विषय में सीखता है और उसी को फॉलो करता है। आखिर हम वही फॉलो करते हैं जो हमारे बड़े हमें सिखाते हैं।

इसे भी पढ़ें: Exclusive: दादा जमींदार, वो धार्मिक…बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में क्या सच? लॉरेंस के वकील का खुलासा