किंग कोहली ने दुबई में ढूढ़ा अपने मतलब की दुकान

VIRAT 2025 02 262b37f3a48699e8679d3938447139bc 3x2 W2OK77

टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी एक रिपोर्ट अनुसार जब भारतीय टीम ट्रेनिंग करने मैदान में आई, उसके कुछ देर बाद ही कोहली के नाम से एक खाने का पैकेट डिलीवर हुआ था. BCCI ने चाहे पर्सनल शेफ समेत अन्य चीजों पर प्रतिबंध लगा दिया है, लेकिन रिपोर्ट में बताया गया है कि कोहली ने टीम मैनेजर के सामने अपनी मांग रखी जिसे पूरा भी किया गया. कोहली के लिए पास ही मौजूद एक लोकप्रिय फूड प्लेस से खाना मंगाया गया था. 

प्रातिक्रिया दे