राजस्थान के कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने सोमवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के अतिरिक्त मुख्य सचिव शिखर अग्रवाल से मुलाकात कर राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) 2018 और 2021 की परीक्षा की सीबीआई जांच की मांग की।
उन्होंने आरोप लगाया कि राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) के पूर्व अध्यक्ष दीपक उप्रेती, शिव सिंह राठौड़ और संजय कुमार श्रोत्रिय की भूमिका संदिग्ध है और इसकी जांच होनी चाहिए।
मीणा ने यहां संवाददाताओं से कहा, “मैं चुनौती के साथ कहना चाहता हूं कि अगर सरकार इसकी गंभीरता से और निष्पक्षता से जांच करेगी तो यह प्रमाणित हो जायेगा कि चयनित हुए कई अभ्यर्थियों को परीक्षा तिथि से पहले ही परीक्षा के प्रश्नपत्र दे दिए गए थे। मैंने मुख्यमंत्री की अनुपस्थिति में अतिरिक्त मुख्य सचिव से मुलाकात की है।”
उन्होंने कहा कि परीक्षा में आरपीएससी के तीन पूर्व अध्यक्षों की भूमिका संदिग्ध है।
मीणा ने कहा, ” पुलिस का विशेष जांच समूह (एसओजी) प्रश्नपत्र लीक मामले में निष्पक्ष जांच कर रहा है। मुझे एसओजी से इसकी जांच कराने के लिए कहा गया है, लेकिन मैं मुख्यमंत्री से मामले की केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराने के लिए कहने का प्रयास करूंगा।”
इसे भी पढ़ें: आतिशी बनीं खडाऊं वाली CM… तो छिड़ी सियासी बहस, क्या कहता है संविधान?