Baba Ramdev : योगगुरु बाबा रामदेव ने एक बड़ा बयान दिया है। अपने भगवा पहचाने को लेकर रामदेव ने टिप्पणी की है और साथ ही सवाल पूछते हुए कहा कि आज तक किसी मुल्ला-मौलवी ने, किसी पादरी और पोप ने वो किया है, जो बाबा रामदेव ने किया है। बाबा रामदेव मंगलवार को रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के ‘इंडिया इकोनॉमिक समिट’ में बोल रहे थे।
जब रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के एडिटर-इन चीफ अर्नब गोस्वामी ने सवाल किया कि व्यापार करने की भारतीय शैली और व्यापार करने की एमएनसी शैली को कैसे देखते हैं? जवाब में बाबा रामदेव ने कहा कि एमएनसी अभी भी हमें एक कंज्यूमर मानती है। हमें क्रिएटर और इनोवेटर नहीं मानती हैं। अभी भी उनके दिमाग में कचरा और घूसा भरा हुआ है। वो हमें एक कंज्यूमर कर तरह की डील करना चाहती हैं।
भगवा भी एक मेरे लिए प्रॉब्लम है- बाबा रामदेव
इसी दौरान बाबा रामदेव ने अपने सामने की चुनौतियों का जिक्र किया और कहा कि भगवा भी एक मेरे लिए प्रॉब्लम है। उन्होंने आगे कहा कि आज तक किसी मुल्ला-मौलवी ने, किसी पादरी और पोप ने वो किया है, जो बाबा रामदेव ने किया है। बाबा रामदेव ने अपने जवाब में आगे कहा कि ‘मेरे सामने शो कोल्ड जो रिलीजियस टेररिस्ट हैं, फिर उनको सपोर्ट करने वाले रिलीजियस माफिया के साथ मेडिकल माफिया, उसके बाद एजुकेशन माफिया, कॉरपोरेट माफिया और फिर उनके सपोर्ट करने वाले अलग हैं। एक जान और उसके चारों तरफ लोग घात लगाए बैठे हैं। हमने ठान रखा है कि हम हार नहीं मानेंगे, आगे बढ़ेंगे और देश को जिताएंगे।’
मैंने आजतक कोई अनैतिकल काम नहीं किया- रामदेव
बाबा रामदेव ने कहा कि ‘पूरी दुनिया में अभी तक आयुर्वेद के बारे में बोला जाता है कि रिसर्च और एविडेंस बेस्ड मेडिसिन नहीं है। हमने 100 से ज्यादा रिसर्च और एविडेंस बेस्ड मेडिसिन वो बना दी हैं, जो काम अभी तक WHO और पूरे वर्ल्ड का मेडिकल सिस्टम नहीं कर सका। फिर मुझसे कहा गया कि आपने काम तो अच्छा है, लेकिन आपने ड्रग्स एंड मैजिक रेमेडीज एक्ट आता है उसका पालन नहीं किया है। इस पर हमने जवाब दिया कि अगर कानून गलत हो तो मैं अपराधी नहीं हो सकता हूं। मुझे ग्लानी नहीं है। मैंने जन्म से लेकर आज तक अनैतिकल और इमोरल काम नहीं किया है।’
यह भी पढ़ें: भारत में अब ऐसे युग की शुरुआत हुई है, जब लोग एंटरप्रेन्योरशिप को एन्जॉय कर रहे हैं- अमन गुप्ता