किस पर भड़के ओवैसी, कहा-ये ग्रुप में मारते हैं, वन-टू-वन कभी नहीं आते ###जादे, Video रिकॉर्डिंग भी..

asaduddin owaisi 1722785302940 16 9 q3thMB

AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) आए दिन अपनी बयानबाजियों के लिए मीडिया (Media) की सुर्खियों में बने रहते हैं। अब उनका एक और वीडियो (Video) सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में ओवैसी नाम लिए बिना गोरक्षकों (Gorakshakon) पर जोरदार हमला (Attack) बोल रहे हैं। ओवैसी ने मॉब लिंचिंग (Mob lynching) को लेकर गोरक्षकों पर हमला बोलते हुए कहा कि इनको गोरक्षक बोलने की बजाए राक्षस बोलना ही बेहतर होगा। ओवैसी ने गोरक्षकों पर आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए कहा कि ये #%@जादे  ग्रुप में आते हैं ये कभी वन टू वन नहीं आते हैं।