वैश्विक ब्रोकरेज फर्म सिटी रिसर्च का बुलिश रुझान वोडा आइडिया और इंडस टावर्स पर बना हुआ है। सिटी ने इसमें पैसे लगाने की सलाह दी है। चेक करें कि आखिर सिटी इन्हें लेकर इतना बुलिश क्यों है और इनमें निवेश के लिए टारगेट प्राइस क्या है? वित्तीय दिक्कतों से जूझ रही टेलीकॉम कंपनी वोडा आइडिया के शेयर एक साल के हाई से अभी करीब 59 फीसदी नीचे हैं