किस भाव पर होगी ITC Hotels की एंट्री? क्या शेयर बनेगा Sensex-Nifty का हिस्सा?

itc hotels 4AKIkG

ITC Hotels Listing Price: आईटीसी का होटल बिजनेस आईटीसी होटल्स आज बीएसई और एनएसई पर अलग से लिस्ट होगा। शेयरहोल्डर्स के खाते में इसके शेयर पहले ही क्रेडिट हो चुके हैं। शेयरहोल्डर्स के खाते में यह पहले से ही दिख रहा है लेकिन एक्टिव यह आज होगा। इसके शेयरों की घरेलू मार्केट में किस भाव पर एंट्री होगी, इसे लेकर ब्रोकरेज फर्मों के अपने-अपने अनुमान है

प्रातिक्रिया दे