कीमतें घटने से सितंबर तिमाही में सीमेंट कंपनियों का मुनाफा प्रभावित, डिमांड में भी कमजोरी

cement1 SUTrzz

जून 2024 में अखिल भारतीय स्तर पर सीमेंट की औसत कीमत लगभग 348 रुपये प्रति 50 किलोग्राम बैग थी। सितंबर में यह सालाना आधार पर 11 फीसदी घटकर 330 रुपये प्रति बैग रह गई। हालांकि, मासिक आधार पर इसमें दो फीसदी की बढ़ोतरी हुई