कुंभ 2025: 5000 करोड़ खर्च, 3000 स्पेशल ट्रेन, दिल्ली-मुंबई समेत इन शहरों से फ्लाइट, रोड कनेक्ट, जानें ‘दिव्य डुबकी’ के कितने रास्ते

Mahakumbh UnNJzG

इससे पहले 2019 के अर्धकुंभ के दौरान रेलवे द्वारा 7000 ट्रेनों का परिचालन किया गया था। बता दें कि देश में कुल चार जगहों पर कुंभ मेला लगता है। ये जगहें हैं प्रयागराज, हरिद्वार, नासिक और उज्जैन। इन सभी जगहों में प्रयागराज ही ऐसी जगह है जहां पर अर्धकुंभ लगता है। रेलवे ने यात्री सुविधाओं को देखते हुए कुंभ रेल सेवा 2025 नाम से एक ऐप भी लॉन्च किया है