कुछ ‘काम’ नहीं कर रहा, फिर भी मिल रही तीन करोड़ सैलरी; कर्मचारी के दावे से हड़कंप
August 24, 2024
अपनी पोस्ट में शख्स ने कहा कि वह अमेजन में वरिष्ठ तकनीकी कार्यक्रम प्रबंधक की पोस्ट पर काम करता है और ‘कुछ नहीं’ करने के उसे लगभग 370,000 डॉलर (तीन करोड़ रुपये से अधिक) मिलते हैं।