
AP Dhillon Firing: मशहूर कैनेडियन और इंडियन सिंगर AP Dhillon के घर फायरिंग की जिम्मेदारी जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के रोहित गोदारा ने ली है। सोमवार को जब खबर आई कि कनाडा के वैनकूवर में सिंगर एपी ढिल्लों के घर ताबड़तोड़ फायरिंग हुई है, तो सब हैरान रह गए। पहले खबर थी कि सुरक्षा एजेंसियों को गोल्डी बरार गैंग पर फायरिंग करने का शक है।
AP Dhillon के घर के फायरिंग की वारदात को अंजाम देने की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के रोहित गोदारा ने ली है। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल रहा है। जिसमें इस वारदात को अंजाम देने का दावा किया जा रहा है। हालांकि ये घटना 1 सितंबर की बताई जा रही है, जिसकी खबर अब सामने आई है।
फेसबुक पोस्ट पर जिम्मेदारी
एक फेसबुक पोस्ट पर दावा किया जा रहा है कि कनाडा में AP Dhillon के घर फायरिंग लॉरेंस बिश्नोई गैंग के रोहित गोदारा ने की है। हर बार की तरह इस बार भी फेसबुक पर पोस्ट पर बिश्नोई गैंग ने जिम्मेदारी ली है। पोस्ट में लिखा है- ‘राम राम जी सारे भाईयों को, 1 सितंबर की रात कनाडा में दो जगहों पर विक्टोरिया आइलैंड और Woodbridge Toronto में हमने फायरिंग की है। इसकी जिम्मेदारी मैं रोहित गोदारा (लॉरेश बिश्नोई ग्रूप) लेता हूं।’
‘सलमान खान के साथ बड़ी फीलिंग ले रहा है’
वायरल पोस्ट में आगे लिखा है- ‘विक्टोरिया आईलैंड वाला घर एपी ढिल्लों का है। ये बड़ी फीलिंग ले रहा है, सलमान खान को गाने में लेके। तेरे घर पर आए थे, आता फिर घर से बाहर और दिखाता अपने एक्शन करके। जिस अंडरवर्ल्ड लाइफ की तुम लोग कॉपी करते हो, हम असल में उस जिंदगी को जी रहे हैं। अपनी औकात में रहो, नहीं तो कुत्ते की मौत मरोगे।’
एपी ढिल्लों ने सलमान खान से साथ किया गाना
कनाडा पुलिस का अभी तक इस घटना को लेकर कोई बयान नहीं आया है। वायरल पोस्ट में सलमान खान का भी नाम है। कुछ दिन पहले ही सलमान खान के साथ एपी ढिल्लों का गाना ‘ओल्ड मनी’ आया है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग कई बार सलमान खान को भी धमकी दे चुका है। कुछ महीने पहले ही मुंबई में सलमान खान के घर के बाहर भी फायरिंग की गई थी।
ये भी पढ़ें: मासूम चेहरा और 3 कत्ल, कौन है दुनिया का सबसे छोटा सीरियल किलर? पुलिस से कहा- ‘पहले बिस्किट खिलाओ’