Kolkata News: कलकत्ता उच्च न्यायालय के आदेश के अनुसार 10 वर्षीय उस बच्ची का शव पोस्टमार्टम के लिए कल्याणी स्थित जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल (जेएनएम) अस्पताल ले जाया गया जिसकी पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई थी।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शव को सोमवार सुबह कोलकाता के कटापुकुर शवगृह से जेएनएम अस्पताल ले जाया गया।
कोलकाता HC ने दिया था आदेश
कलकत्ता उच्च न्यायालय ने रविवार को आदेश दिया था कि स्कूली छात्रा का पोस्टमार्टम कल्याणी स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) अस्पताल में बरुईपुर अदालत के अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (एसीजेएम) की उपस्थिति में सोमवार सुबह किया जाए।
अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘एम्स कल्याणी में कुछ तकनीकी खामियां हैं, जिसके कारण पोस्टमार्टम जेएनएम अस्पताल में किया जाएगा। शव को यहां लाया गया है और जल्द ही पोस्टमार्टम शुरू किया जाएगा।’’ उन्होंने बताया कि बरुईपुर के एसीजेएम भी अस्पताल पहुंच गए हैं।
ट्यूशन से घर लौट रही थी बच्ची, तभी…
शनिवार को ट्यूशन से जयनगर स्थित अपने घर लौटते समय बच्ची से कथित तौर पर बलात्कार किया गया था और उसकी हत्या कर दी गई थी।
न्यायमूर्ति तीर्थंकर घोष ने बच्ची के माता-पिता की याचिका पर सुनवाई करते हुए रविवार को निर्देश दिया था कि अगर एम्स (कल्याणी) में पोस्टमार्टम करने के लिए आवश्यक सुविधाओं की कमी है, तो इसे वहीं स्थित जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल अस्पताल में किया जाना चाहिए।
यह भी पढ़ें: पति की मौत के बाद इंस्टाग्राम पर हुई बिजनेसमैन से दोस्ती, 5 स्टार होटल में बुलाकर किया रेप