कुलदीप और अक्षर पटेल ऑस्ट्रेलिया दौरे से क्यों हुए बाहर, BCCI ने दी जानकारी

kuldeep yadav test 2024 10 0190b1531be0435a12b4e8951b12ef22 3x2 cEjOWg

Border Gavaskar Trophy भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिनर कुलदीप यादव और अक्षर पटेल का नाम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाली टीम में नाम नहीं है. 25 अक्टूबर को बॉर्डर गावस्कर के लिए चुनी गई टीम से इन दोनों को बाहर रखा गया है. बीसीसीआई ने आधिकारिक बयान में बताया कि ये दोनों खिलाड़ी दौरे पर क्यों नहीं जा रहे.