कुवैत पर बोले मोदी, गहरे संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है भारत

bharatiya nyaya sanhita pm narendra modi says new criminal laws strengthen spirit of democracy 1733222343181 16 9 BqunYW

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को कहा कि भारत अपने लोगों और क्षेत्र के लाभ के लिए कुवैत के साथ अपने गहरे और ऐतिहासिक संबंधों को और मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कुवैत के विदेश मंत्री अब्दुल्ला अली अल-याहया की अगवानी के बाद सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में यह टिप्पणी की।

उन्होंने कहा

उन्होंने कहा, ”कुवैत के विदेश मंत्री अब्दुल्ला अली अल याहया का स्वागत करके प्रसन्न हूं। मैं भारतीय नागरिकों के कल्याण के लिए कुवैती नेतृत्व को धन्यवाद देता हूं।’ उन्होंने कहा, ‘भारत हमारे लोगों और क्षेत्र के लाभ के लिए हमारे गहरे और ऐतिहासिक संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है।’

येे भी पढ़ें – प्रियंका ने पूरी की ‘सिटाडेल 2’ की शूटिंग, बोलीं- ‘टीम की आभारी हूं’