अन्तरराष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO) के महानिदेशक गिल्बर्ट एफ़ होंगबो ने, रोज़गार के क्षेत्र में कृत्रिम बुद्धिमत्ता यानि एआई से उपजे ख़तरे के बारे में आगाह किया है. उन्होंने हाल ही में भारत की तीन दिवसीय यात्रा के दौरान, एआई के कारण, रोज़गारों में लैंगिक खाई अधिक बढ़ने की आशंका भी जताई.