केंद्र ने जम्मू-मेंढर मार्ग के लिए रियायती दर पर हेलीकॉप्टर सेवा को मंजूरी दी

home minister amit shah reviews manipur situation as unrest continues to hold hey security meeting tomorrow 1731850339783 16 9 lMGJuX

 केंद्र ने जम्मू-पुंछ-मेंढर के नए मार्ग पर रियायती हेलीकॉप्टर सेवाएं संचालित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है, जिसमें जम्मू-मेंढर-जम्मू का अतिरिक्त विकल्प भी शामिल है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि यह निर्णय जम्मू-कश्मीर नागरिक उड्डयन विभाग के सचिव मोहम्मद ऐजाज असद द्वारा सुदूरवर्ती क्षेत्र मेंढर को शीतकालीन राजधानी जम्मू से सीधे जोड़ने के प्रस्ताव के बाद लिया गया है।

जम्मू-कश्मीर के कई हिस्सों में रियायती दर वाली हेलीकॉप्टर सेवाएं पहले से ही चालू हैं, जिनमें किश्तवाड़-साउंडर-नवापाची-ईशान-किश्तवाड़, जम्मू-राजौरी-पुंछ-जम्मू, जम्मू-डोडा-किश्तवाड़-जम्मू, बांदीपुरा-कंजालवान-दावर-निरी-बांदीपुरा और कुपवाड़ा-माछिल-तंगधार-केरन-कुपवाड़ा शामिल हैं।

गृह मंत्रालय से प्राप्त सूचना का हवाला देते हुए अधिकारी ने बताया कि मंत्रालय ने जम्मू-पुंछ-मेंढर के नए मार्ग पर रियायती हेलीकॉप्टर सेवाएं संचालित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है, जिसमें जम्मू-मेंढर-जम्मू का अतिरिक्त विकल्प भी शामिल है। उन्होंने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश को गृह मंत्रालय से स्वीकृत बजटीय आवंटन के भीतर सब्सिडी (रियायत) का दावा करने की सलाह दी गई है।

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में शाम 4 बजे शपथ…कौन-कौन बनेगा मंत्री, संभावित नामों List