केजरीवाल, आतिशी और PWD… दिल्ली में CM आवास हुआ सील तो आया सियासी भूचाल, जानिए क्या पूरा माजरा

atishi 1726559969095 16 9

Delhi CM House: दिल्ली में इस बार आवास की लड़ाई है। इसमें वर्तमान मुख्यमंत्री आतिशी, पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पीडब्ल्यूडी विभाग तीन सबसे प्रमुख किरदार हैं। पीडब्ल्यूडी विभाग ने मुख्यमंत्री आवास को सील कर दिया है। अरविंद केजरीवाल ने हाल में मुख्यमंत्री पद छोड़ने के कुछ दिनों बाद सरकारी आवास खाली कर दिया और दूसरी जगह शिफ्ट हो गए। हालांकि केजरीवाल की बाद जब आतिशी का यहां प्रवेश होना था तो पीडब्ल्यूडी विभाग ताला लगाकर चला गया है, जिससे राष्ट्रीय राजधानी की सियासत में नया भूचाल आ गया है।

दिल्ली का राजनीतिक परिदृश्य अरविंद केजरीवाल के तिहाड़ जेल से लौटने के बाद बदला है। पूरे घटनाक्रम में दिल्ली में सरकार का नेतृत्व बदल गया, केजरीवाल की जगह आतिशी मुख्यमंत्री बन गईं और उनके कैबिनेट में शामिल एकाद मंत्री भी बदल गए। फिलहाल आवास का पता बदलने का वक्त आया है तो नई सियासत ने जोर पकड़ लिया है, जिसका केंद्र बिंदु मुख्यमंत्री आवास है। क्योंकि एक मौजूदा मुख्यमंत्री के सामान को उन्हीं के सरकारी आवास से बाहर निकाल दिया गया।

PDW विभाग ने CM आवास पर क्यों ताला लगाया?

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को सिविल लाइंस स्थित अपने आवास में शिफ्ट हुए दिन ही हुए थे कि लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने बंगला खाली करने को कह दिया, जबकि लोक निर्माण विभाग को खुद आतिशी चला रही हैं। दिलचस्प ये कि पीडब्ल्यूडी अधिकारियों की एक टीम यहां पहुंची और बाद में आतिशी को अपना सामान सरकारी आवास से हटाना भी पड़ा। एक मिनी ट्रक को सीएम आवास से एक अलमारी और कुछ कार्डबोर्ड बॉक्स लेकर निकलते देखा गया।

आम आदमी पार्टी ने दावा किया कि आतिशी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद बंगले में शिफ्ट हुईं, जबकि पीडब्ल्यूडी अधिकारियों का कहना है कि अरविंद केजरीवाल से विभाग को संपत्ति का आधिकारिक तौर पर ‘हैंडओवर’ होना अभी बाकी है। पीडब्ल्यूडी अधिकारियों ने कहा कि घर को सील कर दिया गया है।

यह भी पढे़ं: अरविंद केजरीवाल ने परिवार के साथ 9 साल बाद छोड़ा सीएम हाउस

आतिशी के कार्यालय ने LG पर आरोप लगाए

आतिशी के कार्यालय ने दावा किया है कि उपराज्यपाल के आदेश पर उन्हें उनके आधिकारिक आवास से बेदखल किया गया है। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, दिल्ली के एलजी बनाम सीएम के एक और दौर में मुख्यमंत्री कार्यालय ने दावा किया है कि दिल्ली के एलजी ने मुख्यमंत्री आतिशी के सभी सामान को दिल्ली के सिविल लाइंस इलाके में स्थित मुख्यमंत्री आवास ‘6, फ्लैग स्टाफ रोड’ से हटवा दिया। सीएम कार्यालय ने आरोप लगाए कि, ‘देश के इतिहास में पहली बार मुख्यमंत्री को अपना घर खाली करने के लिए कहा गया है। एलजी ने बीजेपी के इशारे पर सीएम आतिशी का सामान जबरन हटवाया है। एलजी की ओर से सीएम आवास को बीजेपी के किसी बड़े नेता को आवंटित करने की तैयारी चल रही है। 27 साल से दिल्ली में वनवास काट रही बीजेपी अब सीएम आवास पर कब्जा करना चाहती है।’

CM आवास सील करने पर AAP भड़की

सीएम आवास सील करने पर आम आदमी पार्टी भड़की हुई है। सौरभ भारद्वाज कहते हैं, ‘LG साहब मीडिया में प्लांट कर रहे हैं कि दिल्ली की सीएम आतिशी का सामान CM हाउस से इसलिए बाहर फेंका गया, क्योंकि उन्होंने CM हाउस की चाबी पीडब्ल्यूडी को नहीं दी थी। आतिशी का सामान बाहर फेंकने के बाद अब घर के अंदर की इनवेंटरी ली जाएगी और उसके बाद उन्हें घर अलॉट किया जाएगा।’ भारद्वाज का कहना है, ‘मैं पूरी विनम्रता से एलजी साहब से पूछना चाहता हूं कि जब वो राज निवास में शिफ्ट हुए थे तो क्या पुराने एलजी ने राजनिवास की चाबी PWD को दी थी और क्या नए LG के शिफ्ट होने के पहले राज निवास की इनवेंटरी ली गई थी?’

आम आदमी पार्टी की नेता प्रियंका कक्कड़ आरोप लगाती हैं कि आज एक बार फिर बीजेपी की महिला विरोधी मानसिकता सबके सामने है। उन्होंने नवरात्रि के दौरान एक महिला मुख्यमंत्री का सामान बाहर फेंक दिया। प्रियंका कक्कड़ कहती हैं कि दिल्ली के LG को समझना होगा कि CM आवास में रहने के लिए उन्हें दिल्ली में चुनाव जीतना है। LG मुख्यमंत्री आवास को BJP नेता को देना चाहते हैं।

बीजेपी आवास को शीशमहल कहकर हमला बोल रही

दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने पीडब्ल्यूडी की ओर से दिल्ली के मुख्यमंत्री के सरकारी आवास को सील करने पर कहा, ‘अरविंद केजरीवाल के शीशमहल को आखिरकार सील कर दिया गया है। वो शीश महल में कैसे रह रहे थे, जिसे अधिकारियों से पूरा करने की मंजूरी नहीं मिली थी? वो चाहते थे कि उनकी सीएम (आतिशी) भी उस घर में रहें।’ वीरेंद्र सचदेवा ने सवाल उठाते हुए कहा कि उस घर के अंदर क्या छिपा है?

यह भी पढे़ं: चुनाव में मोदी जी का प्रचार करूंगा, जनता की अदालत में केजरीवाल ने क्यों कर दिया ये ऐलान