केजरीवाल का भाषण सुनने जमीन पर ही बैठ गए AAP MLAs…CM बोले- मेरे पास ईमानदारी के अलावा कुछ नहीं है

thall saema ka bhashhanae sanana jamana para ha btha aapa mlas 1726404309177 16 9 GaI09O

आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल के तिहाड़ जेल से बाहर आने के बाद से दिल्ली की सियासत में हलचल बढ़ गई है। आप प्रमुख केजरीवाल ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने का ऐलान किया है। हालांकि, इसके लिए उन्होंने दो दिनों का वक्त लिया है। इस बीच दिल्ली सीएम ने आम आदमी पार्टी के ऑफिस में  कार्यकर्ताओं और नेताओं को संबोधित किया। इस दौरान सीएम केजरीवाल का भाषण सुनने के लिए आप विधायक जमीन पर बैठ गए।

वहीं आप के सोशल मीडिया हैंडल पर इन तस्वीरों को शेयर कर लिखा गया, “अब जनता लगाएगी CM केजरीवाल जी की ईमानदारी पर मोहर। तानाशाह की साजिशों की जंजीरों को तोड़कर जेल से बाहर आए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने AAP कार्यालय में नेताओं व कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान केजरीवाल जी ने दिल्ली की जनता द्वारा अपनी ईमानदारी और सच्चाई पर मोहर लगवाने के लिए 2 दिन बाद CM पद से इस्तीफा देने और चुनाव जीतने के बाद ही मुख्यमंत्री का पद स्वीकार करने का ऐलान किया।”

सीएम पद से इस्तीफे का किया ऐलान

इस दौरान उन्होंने कहा, “आज मैं जनता से पूछने आया हूं कि आप केजरीवाल को ईमानदार मानते हो या गुनाहगार। अब जब तक दिल्ली की जनता अपना फैसला नहीं सुना देती है तब तक मैं CM की कुर्सी पर नहीं बैठूंगा। मैं आज से 2 दिन बाद मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दे दूंगा।”

आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा, “पिछले दो सालों से भाजपा अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी के सभी बड़े नेताओं पर आरोप लगा रही है कि वे बेईमान हैं, भ्रष्ट हैं… दो साल बाद भी ED और CBI अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मुकदमा चलाने की हिम्मत नहीं जुटा पाई… सुप्रीम कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को जमानत दे दी है लेकिन वे जनता के बीच जाकर अग्निपरीक्षा देना चाहते हैं और अग्निपरीक्षा देने के बाद ही मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठेंगे…वे (अरविंद केजरीवाल) एकमात्र ऐसे मुख्यमंत्री हैं जो अपने पद से इस्तीफा देने के बाद कह रहे हैं कि अगर मैं ईमानदार हूं तो ही मुझे वोट देना, अन्यथा मुझे वोट मत देना।”

सुधांशु त्रिवेदी से क्या बोले आप नेता?

बीजेपी सांसद और राष्ट्रीय प्रवक्ता पर भड़कते हुए आप नेता ने कहा कि सुधांशु जी ने जो सजायाफ्ता शब्द का इस्तमाल किया जो गलत है सुधांशु त्रिवेदी अपना इलाज करवाये नहीं तो हमें इलाज करना आता है। केजरीवाल आज अपने कैरियर से रिस्क ले रहे हैं। पार्टी को उसके दफ्तर से निकाल दिया गया, पार्टी के पास पैसा भी नहीं है। नेताओं को गिरफ्तार किया जा रहा है। केजरीवाल कहते हैं कि तमाम आरोपों के बावजूद एक आरोप अदालत में साबित नहीं हुआ।

इसे भी पढ़ें: ‘अपना इलाज करवाएं नहीं तो हमें इलाज करना आता है’, BJP नेता पर भड़के सौरभ भारद्वाज