
केबल और वायर कंपनियों के शेयर आज 20 मार्च को भूचाल देखने को मिला। KEI इंडस्ट्रीज, Polycab, Havells, Finolex और RR Kabel जैसी दिग्गज कंपनियों के शेयर 14% तक लुढ़क गए। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि आने वाले दिनों में केबल और वायर इंडस्ट्रीज में काफी कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है। आखिर इसकी वजह क्या है?