केरल के चेरुथुरुथी में भरतपुझा नदी में बृहस्पतिवार को एक ही परिवार के चार सदस्यों की डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान कबीर (47), उसकी पत्नी शाहिना (35), उनकी बेटी सेरा फातिमा (10) और शाहिना के भतीजे फुवाद सानिन (12) के रूप में हुई है।
केरल की भरतपुझा नदी में एक ही परिवार के चार सदस्य डूबे
![केरल की भरतपुझा नदी में एक ही परिवार के चार सदस्य डूबे 1 2 girls drown while bathing in canal in up s maharajganj 1724350446515 16 9 bYQbAm](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2025/01/2-girls-drown-while-bathing-in-canal-in-up-s-maharajganj-1724350446515-16_9-bYQbAm.jpeg)