
केरल के चेरुथुरुथी में भरतपुझा नदी में बृहस्पतिवार को एक ही परिवार के चार सदस्यों की डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान कबीर (47), उसकी पत्नी शाहिना (35), उनकी बेटी सेरा फातिमा (10) और शाहिना के भतीजे फुवाद सानिन (12) के रूप में हुई है।