केसी त्यागी ने क्यों दिया इस्तीफा? JDU के नए राष्ट्रीय प्रवक्ता ने बताई वजह, नीतीश पर कही बड़ी बात

kc tyagi rajiv ranjan 1725183467924 16 9 OB0waB

Bihar Politics: जनता दल यूनाइटेड (JDU) के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी (K C Tyagi) ने पार्टी के प्रवक्ता पद से इस्तीफा दे दिया है। उनकी जगह राजीव रंजन प्रसाद (Rajiv Ranjan Prasad) को पार्टी का नया प्रवक्ता बनाया गया है। केसी त्यागी के इस्तीफे को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। माना जा रहा है कि पार्टी लाइन से हटकर बयानबाजी भी इस्तीफे की प्रमुख वजह रही है। अब JDU के नए प्रवक्ता ने केसी त्यागी के इस्तीफे को लेकर बड़ी बात कही है।

केसी त्यागी जनता दल यूनाइटेड के राजनीतिक सलाहकार हैं और लंबे वक्त से पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता पद पर काबिज थे। हालांकि उन्होंने रविवार को पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता के पद से इस्तीफा दे दिया। JDU ने आधिकारिक तौर पर जानकारी देते हुए बताया कि केसी त्यागी ने अपने इस्तीफे के लिए ‘निजी कारणों’ का हवाला दिया है। अब JDU के नए प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने केसी त्यागी के इस्तीफे और अपनी नई जिम्मेदारी पर प्रतिक्रिया दी है।

मैं नीतीश की उम्मीदों पर खड़ा उतरने की कोशिश करूंगा-राजीव रंजन

राजीव रंजन प्रसाद ने कहा, केसी त्यागी ने निजी और व्यक्तिगत कारणों से इस्तीफा दिया है। पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं और पार्टी के साथ हैं। जहां तक हमारी नियुक्ति का सवाल है तो पार्टी ने पूर्व में भी जो जिम्मेदारी दी है उसको ईमानदारी के साथ मैंने किया है। मैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आभारी हूं। निःसंदेह जो पार्टी की अपेक्षाएं हैं उस कसौटी पर मैं खड़ा उतरने की कोशिश करूंगा।

केसी त्यागी के इस्तीफे के पीछे की वजह

बता दें कि केसी त्यागी ने 31 अगस्त को नीतीश कुमार को लिखे अपने लिखे पत्र में कहा, पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन के समय मैंने संगठनात्मक जिम्मेदारियों से मुक्त करने के लिए निवेदन किया था। आपके स्नेह और विश्वास के कारण मैं अतिरिक्त आग्रह नहीं कर सका। आपने महसूस किया होगा कि मैंने पिछले कई महीनों से टीवी चैनलों पर चल रही बहसों से अपने को दूर रखा है। आपसे अनुरोध है कि अन्य कामों में शामिल रहने के कारण मैं पार्टी के प्रवक्ता पद के साथ न्याय नहीं कर पा रहा हूं। लिहाजा मुझे इस जिम्मेदारी से मुक्त करने का कष्ट करें।

यह भी पढ़ें: ‘रक्षा के लिए ये जरूरी’, गिरिराज सिंह ने उठाया त्रिशूल; कल हुआ था हमला