हाथरस जिले में एक अजीब घटना सामने आई, कुछ लोगों को हो सकता है ये खबर सुनकर हंसी भी आ जाए, मिली जानकारी के मुताबिक कैदियों से भरी एक गाड़ी बीच रास्ते में अचानक बंद हो गई। यह गाड़ी अलीगढ़ जेल से कैदियों को लेकर हाथरस न्यायालय की पेशी के लिए आ रही थी। गाड़ी के रुकने से वैन में सवार सुरक्षाकर्मियों के हाथ-पैर फूल गए, क्योंकि वे इस स्थिति से निपटने के लिए कुछ नहीं कर पा रहे थे।
सुरक्षाकर्मियों ने इसकी जानकारी तुरंत स्थानीय पुलिस को दी, जिसके बाद अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस फोर्स ने जैसे तैसे गाड़ी को धक्का लगाकर स्टार्ट किया और उसे सुरक्षित रूप से न्यायालय के गेट तक पहुंचाया। पुलिस की तत्परता से यह मामला जल्द सुलझा लिया गया।