सीफूड कंपनी कैप्टन फ्रेश ने अपने IPO के लिए एक्सिस कैपिटल और BofA को बैंकर नियुक्त किया है। मामले से वाकिफ सूत्रों ने यह जानकारी दी है। कंपनी का IPO 2025 में आएगा। सूत्रों ने मनीकंट्रोल को बताया, ‘कंपनी IPO के जरिये 35-40 करोड़ डॉलर जुटाने की तैयारी में है। IPO के तहत 50 पर्सेंट नए शेयर जारी किए जाएंगे, जबकि बाकी 50% रकम ऑफर फॉर सेल ((OFS) के तहत जुटाई जाएगी।’ मामले से वाकिफ सूत्र ने बताया कि कैप्टन फ्रेश की नजर अपनी पब्लिक मार्केट लिस्टिंग के लिए 1.3-1.5 अरब डॉलर वैल्यूएशन पर नजर है