कैरेबियाई नेताओं से शान्ति व जलवायु कार्रवाई के लिए प्रयास जारी रखने का आग्रह

image560x340cropped r3RmXm

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने हेती में एक “प्रभावी बल” के गठन का समर्थन करने की सम्भावित योजना की घोषणा की है. ग़ौरतलब है कि हेती में, सशस्त्र गिरोह, आम आबादी को आतंकित करना जारी रखे हुए हैं.

प्रातिक्रिया दे