Weather Update: देशभर में झमाझम बारिश का दौर जारी है। उत्तर पूर्वी इलाकों में तो बारिश ने कोहराम मचा रखा है। कई राज्यों में जहां मूसलाधार बारिश हो रही है, वहीं कई शहर ऐसे हैं जहां रुक-रुककर बारिश हो रही है। बारिश से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली है वहीं ये बारिश लोगों के लिए आफत भी बनी हुई है। बारिश के चलते सड़कों पर लम्बा जाम, जलभराव की स्थिति, नदी-नालों का उफान पर आना और पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन जैसी तमाम घटनाओं से लोगों को दो-चार होना पड़ रहा है। वहीं, कुछ राज्य ऐसे भी हैं जहां बारिश के कारण मौसम में ठंडक महसूस होने के कारण कूलर-एसी बंद हो गए हैं। इसी बीच चलिए जान लेते हैं कि भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दिल्ली समेत अन्य राज्यों के लिए बारिश को लेकर क्या नया वेदर अपडेट जारी किया है।
दिल्ली जारी है बारिश
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते तापमान तेजी से लुढ़का है। जिस कारण यहां का मौसम कुछ दिनों से ठंडा और सुहाना बना हुआ है। वहीं, शनिवार को दिल्ली के कुछ इलाकों में हल्की बारिश भी देखने को मिली। हालांकि मौसम विभाग ने रविवार को दिल्ली में छिटपुट बारिश होने की संभावना जताई है। इस दौरान कहीं छांव तो कहीं धूप का खेल चलता रहेगा।
इन राज्यों में रहेगा रेड, ऑरेंज और येलो अलर्ट
आईएमडी के अनुसार, रविवार को झारखंड, बंगाल और छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में तेज मूसलाधार बारिश होने की संभावना है। जिस कारण इन राज्यों के लिए बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने पूर्वी मध्य प्रदेश, ओडिशा और बिहार के कई जिलों में भी आज भारी से बहुत भारी बारिश होने की आशंका जताई है। जिसके चलते इन राज्यों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी रहेगा। वहीं, पश्चिम बंगाल के गंगा वाले हिस्सों में आज मूसलाधार बारिश होने की संभावना के चलते यहां और मणिपुर, त्रिपुरा, और मिजोरम में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। ऐसे में बारिश के अलर्ट वाले हिस्सों में रहने वाले लोगों को आज अधिक सावधान रहने की जरूरत है।
यहां भी होगी बारिश
मौसम विभाग की मानें तो मध्य प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड, पंजाब-हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, असम, केरल, कर्नाटक, ओडिशा, गुजरात, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश जैसे राज्यों में भी आज हल्की से मध्यम और कुछ हिस्सों में भारी बारिश भी हो सकती है। इसलिए यहां रह रहे लोगों को घर से बाहर निकलते समय अधिक सावधानी बरतनी चाहिए।