Shikhar Dhawan News: शिखर धवन का क्रिकेट करियर बेहद शानदार रहा है. उन्होंने भारत के लिए करीब 250 इंटरनेशनल मैच खेले. वो साल 2022 में आखिरी बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नजर आए थे. चलिए आज हम आपको बताते हैं कि शिखर धवन का नाम गब्बर कैसे पड़ा.
कैसे शिखर धवन की एक छोटी सी ‘बदतमीजी’ के बाद कोच ने दिया था ‘गब्बर’ नाम
![कैसे शिखर धवन की एक छोटी सी 'बदतमीजी' के बाद कोच ने दिया था 'गब्बर' नाम 1 Shikhar Dhawan 2024 12 a03498c9152dce67e32d4dc376ca904f 3x2 ddnVdC](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/12/Shikhar-Dhawan-2024-12-a03498c9152dce67e32d4dc376ca904f-3x2-ddnVdC.jpeg)